देहरादून। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि देशभर में कोविड का नया वैरिएंट तेजी से बढ़ रहा है, जिसको देखते हुये राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है लेकिन इसके बावजूद सतर्कता बरतना जरूरी है। विभागीय मंत्री ने कहा कि पुराने अनुभवों का फायदा लेते हुये विभागीय अधिकारियों को सभी तैयारियां पुख्ता रखने को कहा गया है। देशभर में कोविड की बढ़ती रफ्तार को देखते हुये राज्य में स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दे दिये गये हैं। विभागीय अधिकारियों को अभी से सभी तैयारियां पुख्ता रखने को कहा गया है। इसके अलावा शासन स्तर पर विभागीय सचिव और जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोरोना के सम्भावित मामलों की मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिये गये हैं। विभागीय मंत्री डा. रावत ने आम लोगों से अपील करते हुये कहा कि वह कोरोना को लेकर पेनिक न हों, सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है।
कोविड की समुचित रोकथाम के लिये उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सर्विलांस सिस्टम को सुदृढ़ करने, कोविड के लक्षणों से ग्रसित रोगी की अनिवार्य रूप जांच करने, कोरोना पॉजिटिव सैम्पल को होल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच को भेजने के स्पष्ट निर्देश दिये हैं। इसके अलावा कोविड से संबंधित सूचनाएं, जांच, पॉजिटिव रोगियों की संख्या, हॉस्पिटलाईजेशन आदि की दैनिक रिपोर्ट इंटिग्रेटेड हेल्थ इनफॉरमेशन पोर्टल, आई.डी.एस.पी पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने को भी अधिकारियों को कहा है।
विभागीय मंत्री डॉ. रावत ने कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण व चिकित्सा इकाईयों में पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं सुनिश्चित कराने के लिये महानिदेशलय स्तर पर एक नोडल अधिकारी तैनात करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। इसके अलावा उन्होंने शासन स्तर पर स्वास्थ्य सचिव और जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारियों को कोरोना की नियमिति मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिये, ताकि कोरोना के सम्भावित मामलों की निगरानी और जांच व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा सके। डॉ. रावत ने विभागीय सचिव को भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये, साथ ही कोरोना से निपटने के लिये जनपदवार बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने को भी कहा। इसके अलावा डॉ. रावत ने चिकित्सा इकाईयों में दवाओं, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर के पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने, ऑक्सीजन प्लांट को एक्टिव रखने व अधिकारियों की कार्यक्षमता बढ़ाने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस का एक्शन, नारकोटिक्स के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
- पंचायत चुनाव से पहले देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव का भव्य स्वागत
- असहाय, अनाथ बालिकाओं की पढ़ाई में ऑलरेडी बरदान साबित हो रहा डीएम का प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा।
- 130 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के लिए कैंसर सर्वाइवरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेतृत्व में
- कार्यक्रम में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर ने राज प्लाजा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ छबील का लंगर बांटा।
- योग नीति के तहत प्रदेश के पांच क्षेत्रों को योग हब के रूप में विकसित किया जाएगा
- आपदा मित्र योजना की तर्ज पर प्रारंभ होगी आपदा सखी योजना : मुख्यमंत्री
- विभागों को बरसाता से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
- प्राधिकरण द्वारा मसूरी रोड पुरकुल में विभिन्न स्थानों पर लगभग 150 बिघा में अवैध रूप से की जा प्लॉटिंग को ध्वस्त किया
Sunday, July 27