देहरादून स्थित आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी श्री महेंद्र यादव व सह प्रभारी श्री घनेन्द्र भारद्वाज जी का पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया इस मौके पर प्रभारी एवं सह प्रभारी द्वारा कार्यकर्ताओं से संवाद भी स्थापित किया गया व सभी का व्यक्तिगत परिचय किया गया इसके पश्चात प्रभारी एवं सह प्रभारी व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष की संयुक्त उपस्थिति में प्रेस क्लब देहरादून में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश प्रभारी श्री महेंद्र यादव ने कहा कि आप पार्टी भविष्य में उत्तराखंड में सभी चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी, व पूर्व में संगठन की दृष्टिकोण से हुई त्रुटीयों का मूल्यांकन कर संगठन को मजबूत करने का काम करेगी प्रभारी जी ने कहा उत्तराखंड की जनता भी वर्तमान में भाजपा कांग्रेस की राजनीति से त्रस्त हो चुकी है वह आम आदमी पार्टी के रूप में धरातल पर राजनीति करने वाली पार्टी को राज्य की कमान देना चाहती है आप पार्टी ने 2022 में 70 सीटों पर चुनाव लड़ा जिसमें पार्टी को 3.31% मत मिला जो अपने आप में राज्य के अंदर आप पार्टी की स्वीकार्यता व स्नेह को दर्शाता है हम भविष्य में संगठन को मजबूत कर आगामी सभी चुनाव लड़ेंगे। इस अवसर पर प्रदेश सह प्रभारी श्री घनेन्द्र भारद्वाज जी ने कहा आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांतिकारी कार्य किए हैं जिसकी प्रशंसा राष्ट्र ही नहीं विदेशों में भी हो रही है, राज्य में पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए वृहद स्तर पर कार्य करेगी। हम राज्य के जनहित के मुद्दों को पूरा पुरजोर तरीके से उठाने का काम करेंगे आम आदमी पार्टी आंदोलन से जन्मी पार्टी है हमारा उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं समाज के अंतिम व्यक्ति को उसका अधिकार दिलाना है इसके पश्चात ट्रांजिट हाॅस्टल देहरादून में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रभारी से प्रभारी जी ने राज्य में संगठन मजबूत करने के लिए सभी के सुझाव लिए व आगामी रणनीति तैयार की इस अवसर विभिन्न जनपदों से आऐ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष एस एस कलेर, उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, संगठन मंत्री कुलवंत सिंह हिमांशु पुंडीर, जसवीर सिंह रविंद्र आनंद, सुधीर पंत, जनार्दन सिंह, हर्ष सिरोही, अम्बरीष गिरी, सचिन बेदी, सचिन थपलियाल आदि बडी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
ब्रेकिंग न्यूज़ -
- एसएसपी देहरादून के निर्देश पर दून पुलिस का एक्शन, नारकोटिक्स के हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर रखी जा रही कड़ी नजर
- पंचायत चुनाव से पहले देहरादून पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी अवैध शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार
- आम आदमी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी महेंद्र यादव का भव्य स्वागत
- असहाय, अनाथ बालिकाओं की पढ़ाई में ऑलरेडी बरदान साबित हो रहा डीएम का प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा।
- 130 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के लिए कैंसर सर्वाइवरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के नेतृत्व में
- कार्यक्रम में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता अभिनव थापर ने राज प्लाजा एसोसिएशन के सदस्यों के साथ छबील का लंगर बांटा।
- योग नीति के तहत प्रदेश के पांच क्षेत्रों को योग हब के रूप में विकसित किया जाएगा
- आपदा मित्र योजना की तर्ज पर प्रारंभ होगी आपदा सखी योजना : मुख्यमंत्री
- विभागों को बरसाता से पहले सभी तैयारियां पूर्ण करने के दिए निर्देश: राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण
- प्राधिकरण द्वारा मसूरी रोड पुरकुल में विभिन्न स्थानों पर लगभग 150 बिघा में अवैध रूप से की जा प्लॉटिंग को ध्वस्त किया
Sunday, July 27